कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में सड़क दुर्घटना, चालक समेत 3 घायल
1 min read
रिपोर्ट – स्कन्द दास अयोध्या धाम
मेडिकल कॉलेज रेफर
अयोध्या।थाना कुमारगंज क्षेत्र अंतर्गत आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार महिंद्रा थार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई, हादसे में चालक समेत 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पिठला पहुंचाया गया। जहां तैनात डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।थार में सवार युवक आभास श्रीवास्तव 28 वर्ष, सचिन सिंह 32 वर्ष, विक्रम सिंह 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक थार चालक प्रशासनिक भवन से निकल कर स्टेट बैंक के सामने कृषि विश्वविद्यालय के कैंटीन की तरफ मुड़ते ही अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे विद्युत पोल से जा टकराई। जिससे थार सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।