नारी सुरक्षा दिवस पर हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज ने पेश किया मिशाल
1 min read
संवाददाता – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार, बलरामपुर। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार में स्थापित हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कॉलेज रेहरा बाजार में नारी सुरक्षा दिवस पर एक विशाल मिशाल पेश करते हुए बस सेवा प्रारंभ किया है जिसमें कक्षा नर्सरी से पांच तक के छात्राओं को निःशुल्क बस सेवा देना का प्राविधान किया है जो अपने आप में एक सराहनीय पहल है। प्रबंधक रजत वर्मा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए यह पहल किया गया है और इससे कमजोर, असहाय लोगों को इसका लाभ मिलेगे क्योंकि वे भी अपने छात्राओं को ऐसी सुविधा से अच्छी शिक्षा प्रदान करा सकते है । क्षेत्र में बहुत ऐसे कमजोर लोग है जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं करा पाते हैं इसलिए इसी को देखते हुए विद्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया कि ऐसा कार्य किया जाए जिससे सभी लोगों को इसका लाभ मिल जाए और सभी छात्राएं अच्छी शिक्षा प्रदान करे। प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं के लिए समय समय पर अनेक प्रकार के सुविधाओं का व्यवस्था किया जाता है जिससे उनके मानसिक, बौद्धिक विकास में कमी न होने पाए और उनका शिक्षा के क्षेत्र में विकास बढ़ता रहे। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं प्रभारी चंद्रभान वर्मा, रामदेव वर्मा, अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती ,हरी राम वर्मा , अनीता देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।