होली का पर्व गाजे बाजे व गुलाल अबीर के साथ धूमधाम से मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
हुसैनाबाद ग्रांट/उतरौला।पूरे भारत देश मे होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इसी बीच जनपद बलरामपुर के अलग अलग क्षेत्रो मे होली का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनाबाद ग्रांट मे भी रंगोंत्सव का पर्व आपसी भाईचारे के साथ प्रेम और सौहार्द के साथ गंगा जमुना तहजीब की मिशाल पेश करते हुए होली का त्यौहार मनाया जहाँ एक तरफ जुमे की नमाज भी थी और होली का त्यौहार भी लेकिन दोनों समुदाय के लोगो ने अपना अपना कार्यक्रम आपसी भाईचारे के साथ किया। शांति पूर्वक एक दूसरे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हुसैनाबाद ग्रांट बाजार से मुख्य बाजार मे स्थिति मां दुर्गा मंदिर से होली का शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ तत्पश्चात नगर भ्रमण करते हुए पंडित डीह दुर्गा मंदिर से होते हुए चौकी हुसैनाबाद ग्रांट स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ जिसमे भारी संख्या मे बाजारवासी,क्षेत्रवासी, व्यापारीगण ने एक दूसरे को अबीर, ग़ुलाल लगाकर गले मिले और एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दी। इस मौके पर पूर्व प्रधान हुसैनाबाद ग्रांट अनिल कुमार दूबे उर्फ मुन्ना दूबे, तोता राम वर्मा चेयरमैन गन्ना बजाज चीनी मिल इटाई मैदा, कर्ता राम वर्मा, कपूर चन्द्र गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, तुलाराम वर्मा, बब्लू गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, उमंग गुप्ता, धर्मराज यादव, बब्बू वर्मा भावी प्रधान प्रत्याशी हुसैनाबाद ग्रांट, सुरेश वर्मा समेत काफी संख्या में गण मान्य लोग मौजूद रहे।