बाइक बोलेरो की टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर मौत
रिपोर्ट -ब्यूरो अयोध्या धाम
दुर्घटना के चलते गांवों में मातम का माहौल
आक्रोशित भीड़ ने घटना करने वाले वाहनों में आग लगा दी घंटों धू धू कर जलती रही एस यू बी बोलेरो
अयोध्या ।बाइक बोलेरो की टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई । एक घायल का इलाज चिकित्सालय मे चल रहा है।दुर्घटना के चलते गांवों में मातम का माहौल छा गया ।और होली का रंग फीका पड़ गया । आक्रोशित भीड़ ने घटना करने वाले वाहनों में आग लगा दी घंटों धू धू कर जलती रही एस यू बी बुलोरो जिसे फायर ब्रिगेड के जवानों ने पहुंच कर आग बुझाया। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में क्षेत्रवासी घटनास्थल पर पहुंच गए ।जिससे घंटों हैदरगंज – चौरे बाजार मार्ग अवरूद्ध रहा । सूचना मिलने पर देर रात तक पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया । और अवरुद्ध मार्ग को खुलवाया । पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करवा कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।होली के दिन शुक्रवार को लगभग पांच बजे थाना क्षेत्र हैदरगंज के ग्राम पंचायत पाराराम गांव के पास हैदरगंज चौरे मार्ग पर हैदरगंज की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 32 एम आर 7874 का चालक भास्कर उपाध्याय पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम बैसूपाली थाना हैदरगंज जो लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे थे । वही रमवा कला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे चौरे बाजार सड़क पर सामने से आ रही बाइक टीवीएस स्पोर्ट अप 42 अब 48 43 को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार राम केवल पुत्र नौखई 50 वर्ष, इंद्रजीत पुत्र राम केवल 30 वर्ष निवासी पाराराम व रामसजीवन पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम सहित जेठू पुत्र राम अभिलाष रूपनाथपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही घटनास्थल के पहले पाराराम गांव के पास भी बोलेरो चालक ने सड़क किनारे खड़े 18 वर्षीय अंकित पुत्र उदयभान निवासी पाराराम भी इसकी चपेट में आ गया था।जिससे उसका हाथ टूट गया और सड़क के किनारे बैठे कई लोग भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे । इसके उपरांत और अनियंत्रित हुई बोलेरो ने आगे मौत का तांडव मचा दिया। घटना के बाद पहुंची आक्रोशित भीड़ ने घटना में शामिल वाहनों को आग के हवाले कर दिया । तो वही दोनों तरफ से मार्ग जाम हो गया । वहीं घटना के बाद पहुंचे थाना अध्यक्ष हैदरगंज में सड़क पर पड़े शवो को एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया । व दुर्घटना की जानकारी पर तारुन थाने के निरीक्षक अपराध ललन यादव, बीकापुर कोतवाल लालचंद सरोज, क्राइम मंडल के साइबर क्राइम प्रभारी मोहम्मद अरशद सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे क्षेत्राअधिकारी बीकापुर पीयूष , सुरेंद्र सिंह ,एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी सहित तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रामखेलावन राजस्व लेखपाल अजीत, अंकुश ने पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाते हुए अवरूध मार्ग को खुलवाया और आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन भी दिया। हुए लोगों को दिया । घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष हैदरगंज विवेक राय ने बताया कि मृतक के छोटे पुत्र अमरजीत की तहरीर पर बोलेरो चालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 281, 125(1), 125(2), 106 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । तो वहीं आरोपी चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।जानाबाजार पिता पुत्र की एक साथ उठी अर्थी पर सभी की आंखें हुई नम शुक्रवार को होली के दिन सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत के मामले में मृतक रामकेवल व पुत्र इंद्रजीत की हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम से शव घर आने के बाद एक साथ दोनों की अर्थी उठी। मौजूद भीड़ की आंखें नम हो गई ।और परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे मृतक 30 वर्षीय इंद्रजीत की अभी 2 वर्ष पहले शादी हुई थी।वही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था क्षेत्रीय विधायक अभय सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ो जनप्रतिनिधियों का सान्त्वना देने के लिए ताता लगा रहा और शनिवार को भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूदगी में अंतिम दाह संस्कार भी हुआ । मृतक रामकेवल के पत्नी के अलावा दो बालिग पुत्र के साथ दो पुत्री एक नाबालिग अविवाहित पुत्र है मृतक का अंतिम संस्कार गांव के बगल खेत में किया गया ।
परिजन राम सजीवन के शव का घंटों तक नहीं किए दफन । सरकारी मदद व कार्यवाही के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार
जाना बाजार शुक्रवार होली के दिन हुए सड़क वाहन दुर्घटना में मृतक राम सजीवन पुत्र राम अवतार का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचने के बाद शनिवार की सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी भीड जुटी रही। भीड़ अचानक आक्रोशित हो गई और छप्पर के नीचे निवास करने वाले परिवार की आर्थिक मदद के साथ घटना करने वाले पर कार्यवाही की मांग करने लगी। इस पर घंटे बाद तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह नायब तहसीलदार रामखेलावन एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मृतक के विधवा परिजनों को कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और शीघ्र परिवार का राशन कार्ड व प्रधानमंत्री आवास के साथ आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। तब कहीं जाकर शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने किया । इसके लेकर क्षेत्र में कई समाजसेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका भी रही । मृतक के पत्नी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्रियां भी अविवाहित हैं ।घटना के बाद से छावनी में तब्दील रहा गांव शव दफन होने पर राहत की सांस ली पुलिस
हैदरगंज थाना क्षेत्र के राम कला के पास शुक्रवार को हुए बाइक सवारों की मौत के बाद से ही घटनास्थल सहित मृतकों के गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया। आनन फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा के रात्रि में ही घर पहुंचा दिया और रात में ही अंतिम संस्कार करने का दबाव भी बनाया। परन्तु परिजनो ने सुबह अंतिम संस्कार किया और क्षेत्र की भारी भीड़ भी उमड पड़ी ।मृतक राम सजीवन के शव रखकर कार्यवाही की मांग करने लगे ।तो पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के सांस फूलने लगे । काफी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली और राहत महसूस किया।पिता भाई के साथ हुआ और मौसेरे भाई को खोया भूल नहीं रहा मंजर जानाबाजार ।सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को चार मौतों मे मृतक राम केवल के अविवाहित छोटे बेटे अमरजीत सहित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रोते हुए उसने कहा की मौसी को क्या जवाब देंगे ।जो मृतक जेठू उसका लड़का घर आया था उसकी भी मौत हो गई ।वही पिता और भाई मौसेरे भाई के साथ बुआ के पुत्र राम सजीवन की भी मौत हो गई । हम क्या जवाब देंगे । रोते-रोते हुए कहते-कहते अमरजीत बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा ।