पुलिस टीम ने अवैध शराब व रुपये 1100 नगद के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
संवाददाता – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में वांछित,वारण्टी, अवैध शराब,अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के नेतृत्व में दिनांक 17.03.25 को अभियुक्त मनोज कुमार गुप्ता पुत्र केशव राम गुप्ता निवासी ग्राम वजीरगंज थाना वजीरगंज , जनपद गोण्डा हालपता कोमल यादव के किराये का मकान नथुनिया मोड़ थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को नथुनिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 11 अदद बियर केन किंगफिशर, 67 अदद पाउच देशी शराब ब्ल्यू लाइम व रूपये 1100/- नगद बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 33/2025- धारा 60(1) आब0 अधि0 पंजीकृत किया गया ।