पुलिस ने मोटरसाइकिल के 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
02 मोटरसाइकिल बरामद
उतरौला बलरामपुर।दिनांक13.12.2024 को वादी रफ्फू पुत्र लाल मोहम्मद तथा दिनांक 16.03.2025 को वादी मो0 सलीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना दी गयी थी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 254/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0 24/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व चोरी,लूट,नकबजनी के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह थाना कोतवाली उतरौला के नेतृत्व मे आज दिनांक 17.03.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 254/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0 24/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 में चोरी गई मोटरसाइकिल की पतारसी सुरागरसी हेतु उप निरीक्षक सुरेश सिंह मय हमराह उप निरीक्षक मनीष कुमार मिश्र, उप निरीक्षक हीरालाल, हेड़ कांस्टेबल रणवीर गौतम व कांस्टेबल अनुभव सिंह क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि 03 व्यक्ति 02 अदद मोटर साइकिल के साथ उतरौला गोण्डा मार्ग पर भुजवनडीह जाने वाली खड़ंजे के बगल आम और सागौन के बाग में खड़े है । इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर देखा कि तीन लोग 02 मोटर साइकिल के साथ बाग में खड़े थे तथा पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर भागने का प्रयास किये पुलिस टीम ने एक बारगी दौड़ कर घेराबंदी करते हुये तीनो व्यक्तियों को पकड़ कर नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो उनमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम अहमद रजा पुत्र अब्दुल हन्नान निवासी जलापुरवा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर उम्र करीब 24 वर्ष बताया । दूसरे ने अपना नाम ज्ञान प्रकाश कौशल पुत्र स्व0 रमाशंकर कौशल निवासी मुजहना थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर उम्र करीब 50 वर्ष तथा तीसरे व्यक्ति बाल अपचारी ने अपना पता थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर बताया । मोटर साइकिलों का कागजात तलब किया गया तो नही दिखा पाये, सक होने पर दोनो मोटरसाइकिलों के चेंचिस नंबर की जांच की गयी तो पता चला कि दोनो मोटरसाइकिल मु0अ0सं0 254/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0 24/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 में चोरी गयी थी वही हैं।कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनो अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनो ही मिलकर यह दोनो मोटर साइकिल चुरायी थी, सोचा था कि कुछ दिन चलाकर इनकों कबाड़ में बेंच देंगे।बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 254/24 में धारा 318(4),317 (2) बीएनएस तथा मु0अ0सं0 24/25 में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को ग्राम भुजावनडीह के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि हम घर के बाहर व भीड़ भाड़ वाली जगह खड़ी मोटरसाइकिलों को रैकी करके यह इतमिनान कर लेते हैं कि मोटरसाइकिल के आस पास उसका मालिक नही है उसी मोटरसाइकिल को अपने पास रखे मास्टरकी से खोलकर चोरी करके छिपा देते हैं तथा मोटरसाइकिल के पार्ट खोलकर अलग अलग कर देते हैं और पार्ट्स को ग्राहकों व कबाड़ की दुकान पर बेंच देते है।