बालाजी सेवा समिति द्वारा उतरौला नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाला शोभा यात्रा
1 min read
शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
धर्म और मानवता का संगम होता है शोभा यात्रा- राधेश्याम वर्मा
समाजसेवा को धर्म से जोड़ने वाले राधेश्याम वर्मा बालाजी शोभायात्रा में हुए शामिल
उतरौला बलरामपुर।सोमवार को उतरौला नगर में निकाली गई मेहंदीपुर बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्ति और उल्लास से लबरेज इस आयोजन में आर.एस.वी. ग्रुप के चेयरमैन और समाजसेवी राधेश्याम वर्मा विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।राधेश्याम वर्मा ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा, “धर्म वह शक्ति है जो समाज को जोड़ती है, और सेवा वह पुल है जो मानवता को जोड़ता है।” उनके इस विचार ने लोगों के दिलों को गहराई से छू लिया।। शोभायात्रा बालाजी दुखहरण मंदिर से शुरू होकर सब्जी मंडी, फक्कड़दास चौराहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, हाटन रोड व मुख्य बाजार से होती हुई पुनः मंदिर पर समाप्त हुई।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूपचंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, देवानंद गुप्ता, शैलेंद्र , सुरेंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता, संजय गुप्ता ,बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र पटवा ”, संतोष कसौधन, संयोजक विजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी, उपाध्यक्ष अजय चौरसिया, सेवादार गुड्डू गुप्ता, महामंत्री संतोष कुमार सोनी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।लोगो का कहना है कि राधेश्याम वर्मा की सादगी, विनम्रता और सेवा भावना ने लोगों को अत्यंत प्रभावित किया। उनकी उपस्थिति समाज में सकारात्मक ऊर्जा और समरसता का संचार करती है।