मल्हीपुर में बड़ी मात्रा में मांस बरामद, गोकशी की आशंका से गांव में तनाव, एक गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राज कुमार विश्वकर्मा
छपिया (गोंडा): थाना छपिया क्षेत्र की पुलिस चौकी हथियागढ़ अंतर्गत ग्राम सभा मल्हीपुर में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद किया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने गोकशी की आशंका जताई है, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।छपिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।ग्रामीणों ने प्रशासन से इस घटना की गहराई से जांच कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।