Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

महिला शक्ति मिशन एवं गांव में पक्की सड़क की समस्या को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

1 min read

संवाददाता – ब्यूरो गोण्डा

कर्नलगंज,गोण्डा। खुशी फाउण्डेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुकीद सिद्दीकी के निर्देश पर संस्था के संयुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद राउफ उर्फ पन्नू के द्वारा महिला शक्ति मिशन एवं गांव की विभिन्न समस्याओं तथा एक अदद पक्की सड़क के निर्माण को लेकर एक दिवसीय बैठक का आयोजन ग्राम सोनवार में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम की वरिष्ठ अतिथि खुशी फाउंडेशन संस्थापिका व प्रबंधक श्रीमती शाजिया खान व जिला पंचायत सदस्य हलधरमऊ चतुर्थ नेहा सिंह व महिला बीट अधिकारी एसआई कोतवाली करनैलगंज खुशबू श्रीवास्तव का ग्रामवासियों व खुशी फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम संचालक एवं प्रदेश संरक्षक मोहम्मद हसनैन खान द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राम सोनवार की प्रमुख समस्या एक अदद पक्की सड़क का निर्माण व महिलाओं में उनके अधिकारों की जागरूकता को लेकर है,जिस पर गहन चर्चा हुई। जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह द्वारा कहा गया कि खुशी फाउंडेशन गरीबों की मदद करने के लिए सदैव अग्रसर रही है व उन्होंने ग्रामवासियों व महिलाओं की हर सम्भव मदद करने का अश्वाशन भी दिया। महिलाओं द्वारा गांव की प्रमुख समस्या रास्ते का ना होना बताया गया जिसकी वजह से आपातकालीन परिस्थितियों में समय से इलाज ना हो पाने व शव को श्मसान ले जाने में बहुत दिक्कत होने व इसके समाधान का शासन द्वारा तत्काल निवारण करवाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिसमें प्रदेश प्रभारी नसीफ अहमद, पूर्व प्रधान खिन्दूरी तकी अहमद खान, राजरानी वर्मा, अशोक कुमार मिश्रा अन्ना, मोबिन, निजामुद्दीन, व तमाम पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.