दबंग दीवान की दहशत से घर छोड़ने को मजबूर हुआ परिवार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो अयोध्यधाम
खंडासा थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप, एसएसपी से शिकायत
अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के खंडासा गांव निवासी सफी उल्ला व उनके परिवार ने थाने पर तैनात दीवान आदित्य प्रताप सोनी और तीन अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि बिना किसी वारंट के रात में पुलिसकर्मी घर में घुसे, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पैसे की वसूली और मारपीट का दावा।पीड़ित ने बताया कि पहले भी दीवान आदित्य ने 17 मार्च को थाने बुलाकर ₹10,000 की अवैध वसूली की थी, जिसके गवाह भी मौजूद हैं। इसके बाद जब सफी उल्ला काम के सिलसिले में बाहर गए, तो पुलिस फिर उनके घर पहुंची। घर में मौजूद बीमार पत्नी और वृद्ध माता-पिता के साथ बदसलूकी की गई। पत्नी को धक्का देकर मोबाइल भी उठा ले गए।
एसएसपी से न्याय की गुहार।पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि न तो परिवार पर कोई मुकदमा है और न ही कोई कानूनी कार्यवाही लंबित, फिर भी रात में दबिश और उत्पीड़न ने पूरे परिवार को इतना डरा दिया कि वे घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।