फर्जी चेक जारी कर स्वयं सहायता समूह के खाते से 1,35,000.00रु निकाल लेने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार बलरामपुर।दिनांक 27.04.2025 को वादिनी सीमा देवी द्वारा थाना रेहरा बाजार पर लिखित तहरीरी सूचना दी गई कि विपक्षी रामबाबू गुप्ता निवासी अधीनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर एवं सुशील तिवारी निवासी रेहरा बाजार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा संगम स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत बंजरिया हुसैन के खाते में यूपीएसआरएलएम से प्राप्त धनराशि रू0-1,10.000.00 तथा खाते में बैंक द्वारा अन्तरित व्याज की धनराशि जोड़कर कुल रू0 1,36,253.00 के सापेक्ष दिनांक 14.02.2024 को राम बाबू गुप्ता ने सुशील के द्वारा सुनियोजित तरीके से नकद निकासी का चेक जारी कर समूह के खाते से फर्जी तरीके से 1,35,000 रु0 निकाल लिया गया है, जिसके संबंध में थाना रेहरा बाजार पर मु0अ0सं0 55/2025 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था व विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत हुई उक्त फर्जीवाड़े की घटना के अनावरण हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी उतरौला श राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे आज दिनांक 30.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार दुर्गेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 55/2025 धारा419/420/467/468/471 भा0द0वि0 से संबंधित 02 नामजद अभियुक्तों रामबाबू गुप्ता निवासी अधीनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर,सुशील तिवारी निवासी रेहरा बाजार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को बस स्टैण्ड रेहरा बाजार से तथा विवेचना से प्रकाश में आये 03 सह अभियुक्त (बैंक कर्मी) असिस्टेंट मैनेजर अतिन सक्सेना पुत्र शेखर सक्सेना,असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर प्रकाश सौरभ पाल पुत्र ओम प्रकाश पाल,रिंकू शर्मा उर्फ कौशल कुमार पुत्र सर्वजीत शर्मा को इंडियन बैंक रेहरा बाजार से गिरफ्तार कर अभियुक्त गण के विरुद्ध धारा 120B, 409 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।सुशील तिवारी उर्फ दुर्गादत्त तिवारी द्वारा बताया गया कि साहब मेरा पुराना खाता है जिस पर मैने रु0 1,72,000 लोन लिया था जो इस समय करीब 19 लाख बैंक का कर्ज हो गया मेरा खाता डिफाल्टर हो गया है मै आर्थिक तंगी से परेशान रहता था मेरी पत्नी समूह सखी का कार्य करती है जिससे मेरा इण्डियन बैंक शाखा रेहरा बाजार में आना जाना रहता था जहां मेरी मुलाकात रिंकू शर्मा उर्फ कौशल जो बैंक में वीसी है और बैंक के कर्मचारियो से अच्छी जान पहचान है से हुई उसने मुझे बताया कि संगम स्वंय सहायता समूह के खाता में वर्ष 2021 से कोई लेनदेन नही हुआ है और उसमें करीब 1,36,000 रु0 है जिसको निकाला जा सकता है उसकी बात पर मुझे भरोसा हो गया और मैने इस काम के लिए अपने मित्र रामबाबू गुप्ता उर्फ गुड्डू को उसके खाते में पैसा भेजने के लिए सहमति लिया और दिनांक 13.2.2024 को मैने संगम स्वंय सहायता समूह का गोंडा से एक मुहर बनवाया और कूटरचित संकल्प पत्र अपने हस्तलेख में लिखकर तथा रामबाबू गुप्ता से 1,35,000 रु0 का चेक लिया तथा चेक के पीछे संगम स्वंय सहायता समूह के अध्यक्ष सीमा देवी और कोषाध्यक्ष बीना देवी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर व मुहर लगाकर रिंकू शर्मा उर्फ कौशल कुमार को दिनांक 14.2.2024 को बैंक के बाहर दे दिया। रिंकू शर्मा नें अपने जान पहचान के बैंक अधिकारीगण को अपने प्रभाव में लेकर संगम स्वंय सहायता समूह के खाता से 1,35,000 रु0 रामबाबू गुप्ता के खाते में ट्रांसफर कराकर निकाल लिया गया था।