अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
1 min readबलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 01 मई, 2025 को “अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस” के अवसर पर “विकास खण्ड परिसर बलरामपुर सदर” में एक दिवसीय गोष्ठी एवं पंजीकरण तथा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैलाशनाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर, रवि कुमार मिश्रा जिलाध्यक्ष , खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर, सहायक विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपनिदेशक कृषि विभाग, प्रबंधक, कौशल विकास मिशन ओम प्रकाश, विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर, स्वयं सेवी संस्थाये, व्यापार मण्डल से जुड़े पदाधिकारी एवं कई अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक तुलसीपुर ने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा हैं एवं लाभान्वित किया जा रहा।श्रम विभाग के अधिकारी कुलदीप सिंह, सहायक श्रमायुक्त द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि आज का दिन मजदूरों के सम्मान एवं स्वाभिमान का दिन है तथा यह दिन खुद के अधिकारों को याद रखने एवं इसके लिए आवाज उठाने का दिन है। इसके साथ सहायक श्रमायुक्त द्वारा केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व बोर्ड द्वारा संचालित हितकारी योजनाओं एवं पंजीकरण के प्रक्रिया के विषय में एवं श्रम विभाग में संचालित बाल श्रमिक विद्या योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में बाल श्रमिक विद्या योजना के स्वीकृत लाभार्थियों एवं उनके बच्चे भी उपस्थित रहे ।”अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस” के अवसर पर तहसील एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों में, चीनी मिल बलरामपुर में एवं कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय हाईस्कूल, विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा बलरामपुर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कविता पाठ, नाटक, भाषण आदि के माध्यम से श्रमिक दिवस पर प्रकाश डाला गया।सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक यथा मनरेगा श्रमिक, ईट भट्ठें के श्रमिक एवं अन्य कार्यों से जुड़े श्रमिक उपस्थित रहें।