अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की जरूरत-डॉ रजत वर्मा प्रबंधक
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
अच्छे 8अंको से पास हुए छात्रों को हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यालय रेहरा बाजार के प्रबंधक ने दी बधाई
रेहरा बाजार, बलरामपुर l अच्छे अंको को प्राप्त करने के लिए अच्छी पढाई की जरूरत होती है l अच्छी पढाई ही अच्छे परिणाम ला सकता है l उक्त बाते हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत आने पर डॉ रजत वर्मा प्रबंधक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ इंटर कॉलेज में सर्वोत्तम अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए मिष्ठान खिलाकर मुंख मीठा कराने के साथ माला पहनाकर सम्मान किया गया l जिसमे हाईस्कूल परीक्षा परिणाम हिमांशी 92 प्रतिशत , रूबी वर्मा 91 प्रतिशत, वैष्णवी त्रिपाठी 91 प्रतिशत, आत्मजा चतुर्वेदी 88.16प्रतिशत पीयूष पाण्डेय 87.33 प्रतिशत एवं अन्य छात्रों ने अंक पाकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम के साथ गुरुजनों, अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है l सभी शिक्षको के बच्चो को बहुत बहुत शुभाशीष देते हुए भविष्य में हर क्षेत्र में आगे बढे यही आशीर्वाद दिया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा, प्रभारी चंद्रभान वर्मा एवं अध्यापक, अध्यापिकाएं
रामदेव वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, दीपक सिंह,रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती, राहुल चौधरी,दीपक सिंह ,अक्षय वर्मा, शांती,दिव्यांशी सिंह, सौम्या सिंह,हरी राम वर्मा , अनीता देवी, आदि उपस्थित रहे।सभी शिक्षकों ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सब के जीवन में सफलता आपकी मेहनत से आपके कदम चूमे l