झाड़ फूंक के चक्कर में गई किशोरी की जान
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या धाम / नवाबगंज l तेज बुखार से पीड़ित किशोरी की झाड़ फूंक के चक्कर में जान चली गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव निवासी बाबा पुत्र बुच्चू की 17 वर्षीय लड़की कविता को कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी। शुरुआत में चिकित्सक को दिखा कर दवा कराई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच परिजन अनपढ़ अंधविश्वासी लोगों के बातों में आ कर झाड़ फूंक कराना शुरू कर दिया।मृतक किशोरी के पिता ने बताया कि कुछ लोगों ने बताया कि उसकी लड़की के ऊपर शैतानी साया है।बताया कि नवाबगंज गिर्द गांव धर्म पुरवा में स्थित गुप्ती शहीद बाबा के मजार पर झाड़ा लगवानें से शैतानी साया चली जाएगी।बेटी को ठीक कराने के चक्कर में बाबा अपनी पुत्री कविता तथा पत्नी गुड्डी के साथ बृहस्पतिवार को मजार पर लेकर आ गए।तीन दिन तक बाबा के मजार पर झाड़ा लगवाते रहे। लेकिन लड़की के हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। शनिवार की दोपहर में मजार पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक के परिजन अब लोगों की बातों पर आने पर पछतावा कर रहे हैं। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि किशोरी के मौत की सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है।