Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भाजपा कार्यालय पर जातीय जनगणना करने के निर्णय पर प्रेस वार्ता हुई सम्पन्न

1 min read

रिपोर्ट  – विजय कुमार सोनी

गोन्डा। जनपद के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जातीय जनगणना करने के निर्णय चर्चा हुई।ओबीसी समाज को पहचान एवं अधिकार पाने का मिलेगा बड़ा अवसर।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा भारत की जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना कराये जाने के इतिहासिक निर्णय को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता को गौरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रभात कुमार वर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप द्वारा संबोधित किया गया। जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू द्वारा बताया गया कि प्रेस वार्ता के उपरांत मौजूद भाजपाइयों द्वारा गोला पटाखा दाग करके केंद्र सरकार के निर्णय पर खुशी जताई गई एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस चौरसिया द्वारा एवं संचालन ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र चौहान द्वारा किया गया।विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहस का परिचय देते हुए जाति जनगणना कराई जाने का फैसला लेकर भारत की राजनीति में एक नया इतिहास लिखने का काम किया है।उन्होंने कहा कि देश इस बात को जानता है कि अंतिम रूप से जाति जनगणना आजादी से पूर्व वर्ष 1931 में हुई थी। 94 वर्ष का लंबा अंतराल ऐसा गुजरा जिसमें अधिकांश समय में कांग्रेस पार्टी या गैर भाजपा दलों की सरकार देश में रही, लेकिन अफसोस की मोदी के अलावा गैर भाजपाई किसी भी सरकार ने जाति जनगणना करने का कभी साहस नहीं जुटाया और आज उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी,अखिलेश यादव तथा तेजस्वी यादव जैसे अनेकों पिछड़ा विरोधी सोच रखने वाले आज मोदी के जाति जनगणना करने के फैसले का श्रेय लेने की होड़ में खड़े हो गए हैं।अच्छा होता कांग्रेस, समाजवादी पार्टी,राष्ट्रीय जनता दल तथा बहुजन समाज पार्टी आज सभी गैर भाजपाई दलों के नेता भारत के पिछड़े वर्ग के लोगों से माफी मांगते।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति जनगणना के फैसले से आज पिछड़े वर्ग के लोगों में जश्न का माहौल है, लोग खुशियां मना रहे हैं,लड्डू बांट रहे तथा ढोल बैंड बजाकर प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत कर रहे हैं, और करें भी क्यों नहीं क्योंकि जाति जनगणना होने से सामाजिक न्याय एवं संवैधानिक अधिकारों को पाने के नए अवसर मिलने वाले हैं।भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि देश में गांधी परिवार से तीन प्रधानमंत्री बने हैं जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू श्रीमती इंदिरा गांधी के अलावा राजीव गांधी।क्या कभी गांधी परिवार ने ओ बी सी समाज के लोगों के इस दर्द को समझा और समझना भी क्यों गांधी परिवार तो हमेशा आरक्षण का विरोधी रहा है।ओबीसी समाज का विरोधी रहा है।दलितों का विरोधी रहा है।गांधी परिवार की यह आरक्षण विरोधी नियत देश के सामने उसे समय उजागर हो गई थी जब 1955 में काका कलेकर आयोग की रिपोर्ट को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लागू नहीं होने दिया।कांग्रेस पार्टी की नियत यदि ओबीसी समाज के लिए ठीक होती तो इस समाज को आरक्षण का लाभ 1990 से नहीं बल्कि आजादी के तुरंत बाद से मिलना था। ओबीसी समाज भारत के मुख्य धारा से जुड़ा होता तथा बराबरी का स्थान और सम्मान पा चुका होता।ओबीसी मोर्चे के क्षेत्रीय मंत्री रंजीत बाबा ने कहा कि ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश जहां एक तरफ जाति जनगणना का फैसला लेने वाले देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करेगा, वहीं सपा कांग्रेस एवं गैर बाजपेई दलों जिनकी सोच मानसिकता एवं एजेंडा पिछड़ा विरोधी रहा है उसका पर्दाफाश भी करेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सही मायने में देश की 140 करोड़ जनता के रहनुमा है। जिन्होंने “सबका साथ सबका विकास” की अवधारणा पर सबको आगे बढ़ाने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी का आभार जताने के लिए ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मंडलों क्षेत्र में जश्न मना कर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करेगा और आने वाले समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और मजबूती के साथ समर्थन देकर उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा बाबू गुप्ता, रामनाथ मौर्य, दिनेश प्रजापति, रविंद्र कश्यप,सूरज देवराज, विनोद यादव, मनोज विश्वकर्मा, भीमसेन मौर्य, विनय चौहान, अनंत राम वर्मा, रवि सोनी, वीरेंद्र सैनी, रजत सोनी, आशीष मोदनवाल,विजय सोनी एवं दिनेश प्रजापति सहित सैकड़ो की संख्या में ओबीसी मोर्चे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.