हर रविवार को आरएसवी हॉस्पिटल में लगती है सेवा की मिसाल, सैकड़ों मरीजों को मिलता है निःशुल्क इलाज
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला बलरामपुर।आर0एस0वी0 फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित आर0एस0वी0 हॉस्पिटल में प्रत्येक रविवार को लगने वाली मुफ्त ओपीडी सेवा आज लोगों की उम्मीद का एक मजबूत आधार बन चुकी है। इस रविवार को भी सैकड़ों मरीज सुबह से ही अस्पताल परिसर में एकत्र हुए, जहाँ उन्हें मधुमेह, बीपी, हड्डी, नेत्र सहित कई प्रकार की जांच एवं परामर्श नि:शुल्क प्रदान किया गया।इस सेवा के पीछे खड़ा है एक ऐसा सक्षम नेतृत्व और मानवीय सोच, जो हर वर्ग के व्यक्ति की जरूरतों को समझता है और उन्हें बिना भेदभाव राहत पहुंचाने का सतत प्रयास करता है। आरएसवी ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा की प्रेरणा से संचालित यह पहल अब एक जनआंदोलन का रूप लेती जा रही है, जिसकी गूंज अब नगर ही नहीं, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तक सुनाई दे रही है।राधेश्याम वर्मा का सामाजिक सरोकारों के प्रति गहरा जुड़ाव और जन-सेवा के प्रति समर्पण ही है कि लोग उन्हें न केवल एक सफल उद्यमी के रूप में, बल्कि एक जनप्रिय मार्गदर्शक के रूप में भी देखने लगे हैं। उनके प्रयासों से यह अस्पताल सिर्फ एक इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि विश्वास और सहारा का प्रतीक बन चुका है। रविवार को सैक्रो मरीजों का इलाज मुफ्त में किया गया और अस्पताल के डॉक्टर घनश्याम वर्मा और उनकी टीम मरीजों की सेवा में लगी रही । इस संबंध में राधेश्याम वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि सेवा में ही जीवन का मर्म छिपा हुआ है लोगों की सेवा से बढ़कर इस संसार में कोई भी उद्देश्य नहीं है इसी में जीवन की सार्थकता छिपी हुई है। इस मौके पर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।