पुलिस टीम ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 01 वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उसके कब्जे से एक जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर एवं टीम के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 12.05.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 163/2024 धारा 380,411 भादवि में चोरी गये माल की बरामदगी करते हुये नामित अभियुक्त विशाल पुत्र बेलौदे निवासी ग्राम रेहरवा (खगई जोत) थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को बिजली पावर हाउस गेट से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है । अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि साहब दिनांक 04.06.2024 को ग्राम शंकरपुर मे जनार्दन मिश्रा के घर मे मैने चोरी किया था । जिससे सम्बन्धित अन्य जेवर मैने चोरी के बाद ही पड़ोसी देश नेपाल जाकर बेच दिया था तथा चोरी किये हुए करीब 27000 रुपये व जेवर बेचने से जो रुपया प्राप्त हुआ कुछ दिन वही नेपाल मे रुककर इधर उधर मनोरंजन मे खर्च कर दिया । उस चोरी से सम्बन्धित यही 01 जोड़ी पायल बचा हुआ था । जिसे आज कही बेचने के लिये लेकर घर से निकला था ।