अवध क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने थामा सुभासपा का दामन-विकास तिवारी
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।
सुभासपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी के नेतृत्व में अवध क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने सुभासपा का दामन थामा आज प्रदेश कार्यालय लखनऊ में गोंडा,बलरामपुर उन्नाव,लखीमपुर,अयोध्या, बाराबंकी,श्रावस्ती सहित कई मध्यांचल जिले के सैकड़ों युवाओं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,विकास तिवारी ने बताया कि यह सभी युवा माननीय कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर युवा ह्रदय सम्राट अरविंद राजभर अरुण राजभर की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे पार्टी को अपने अपने जिलों पर मजबूती प्रदान करेंगे और युवाओं को जोड़ने का भी काम करेंगे जिससे आने वाले पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में मजबूत संगठन के दम पर सरकार बनाने में अहम योगदान दे सके इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सचिन सिंह,संगठन मंत्री मनोज अर्कवंशी,मंत्री प्रतिनिधि तुलसीराम राजभर, प्रदेश अध्यक्ष युवा रूद्र राजन राजभर सहित कई प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे