प्रॉपर्टी डीलिंग विवाद में युवक की हत्या, स्कॉर्पियो चालक हिरासत में
1 min read
ब्यूरो आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या।रामपुर हलवारा में प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जानबूझकर टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 18 मई की सुबह की है, जिसकी रिपोर्ट 19 मई को मृतक के परिजनों द्वारा कोतवाली अयोध्या में दर्ज कराई गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।मृतक निखिल, ग्राम सौनैसा थाना महाराजगंज का निवासी था, जो रामपुर हलवारा के मोहन और हनुमान मांझी के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। निखिल अपनी बकाया रकम लेने अपने दो साथियों – नेतराम (भिखी का पुरवा) और नितेश यादव (आशापुर) – के साथ 18 मई की सुबह हनुमान के घर पहुंचा था। वहीं हनुमान और मोहन ने रामजन्म, राजन, रोहित समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर निखिल पर हमला किया। लाठी-डंडों से पिटाई के बाद जब निखिल भागा तो हनुमान ने अपनी स्कॉर्पियो से उसे दौड़ाकर टक्कर मार दी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां निखिल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य दो युवकों को गंभीर स्थिति में लखनऊ रेफर किया गया है।एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई हत्या है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है और स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।