तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिवारजनों का रो रोककर बुरा हाल
1 min read
संवाददाता – के के यादव
सिरौलीगौसपुर । क्षेत्र के सैदनपुर गांव में एक वलीमा समारोह में दुखद घटना हो गई। मोहम्मद खलील (20) के बड़े भाई जलील की वलीमा में कार्यक्रम के बाद युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।रविवार को जलील पुत्र कलीम के वलीमा कार्यक्रम का आयोजन था। कार्यक्रम के बाद शाम को खलील हाथ धोने के लिए घर के पास स्थित तालाब के किनारे गया। वहां नल के पास पहुंचते समय उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया।परिजनों ने तुरंत खलील को तालाब से निकाला और संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन देर रात युवक ने दम तोड़ दिया।मृतक के चाचा मोहम्मद इब्राहिम खान ने बताया कि शादी में सभी व्यस्त थे जैसे ही भतीजे की तालाब में डूबने की जानकारी मिली तुरन्त अस्पताल लेकर पहुचे जंहा उसकी मौत हो गई।उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के निर्देश पर लेखपाल आशुतोष मिश्रा ने घटना की जानकारी ली। कोतवाल संतोष कुमार के अनुसार, पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।