पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट के वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
ललिया बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 19.05.2025 को उप निरीक्षक बब्बन यादव मय हमराह हेड़ कास्टेबल हरिचन्द्र मिश्रा, द्वारा न्यायालय न्यायिक दण्डाधिकारी(प्रथम) जनपद बलरामपुर द्वारा जारी NBW वारंट मामला संख्या-1742/24/08 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित वारंटी कुतुबद्दीन उर्फ भूरे दर्जी पुत्र मो0 उमर निवासी-राजपुर सिरैहिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।