एक दिवसीय रोजगार मेलें का हुआ आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।जिला सेवायोजन कार्यालय बलरामपुर द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय बलरामपुर परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्रात 10 बजे से किया गया। मेले में कुल 03 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया , प्रतिभागी कम्पनियों ने सीनियर मैनेजर, फैसिलिटि मैनेजर, एच० आर० एवं फिटर वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन के पदो के लिए कुल 56 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में 109 अभ्यर्थियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया। मेले में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की करियर काउंसिलिंग भी की गयी थी। जिसमें उनको स्वयं की स्किल्स बढाने पर जोर दिया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी सुश्री मीता गुप्ता द्वारा बताया गया कि सभी अभ्यर्थी डिग्री के साथ साथ टेक्निकल स्किल भी रखें । इस कार्यक्रम के दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता, एवं कार्यालय के कर्मचारी आदि मौजूद रहें। आई० टी० आई० के छात्रों के लिए आनलाइन साक्षात्कार का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढचढ कर प्रतिभाग किया गया।