एक राष्ट्र एक चुनाव से होगा देश का विकास – विधायक राम प्रताप वर्मा
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला बलरामपुर।भाजपा आला कमान के निर्देश पर एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रचार प्रसार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोर-शोर के साथ से कर रहे हैं जगह-जगह सम्मेलन का आयोजन करके और साथ-साथ दीवारों पर स्लोगन लिखकर एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रचार प्रसार किया जा रहा है क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने भाजपा कार्यालय की दीवार पर एक राष्ट्र एक चुनाव का नारा लिखकर सरकार द्वारा प्रायोजित योजना का समर्थन किया इससे पूर्व भाजपा कार्यालय उतरौला में एक राष्ट्र एक चुनाव व्यापारिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में शामिल होकर उनका समर्थन किया। क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश को और अधिक एकता दिलाने का काम करेगा इसका लाभ देश के जनता को मिलेगा । इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता फरेंद्र गुप्ता समेत काफी संख्या में गण मान्य लोग मौजूद रहे।