हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद उल अज़हा,अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
कर्नलगंज,गोंडा। कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को ईद उल अजहा बकरीद बहुत ही धूम धाम के साथ मनाई गई। सभी ईदगाहों सहित अन्य जगहों पर भी काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली। सबसे पहले मदीना मस्जिद पुरानी सब्जी मंडी व उसके बाद दरगाह बाबा शहीद मर्द र.अ. के मैदान व मस्जिद मनिहारान यतीम खाना तथा ईदगाह करनैलगंज में नमाज अदा की गई। बाबा शहीद मर्द में सज्जादा नशीन इसरारुल हक़ शाह लल्लू मियाँ व ईदगाह कस्बा करनैलगंज में मौलाना सिराज साहब फिरंगीमहली ने नमाज अदा कराई। साथ ही लोगों से कहा कि प्रशासन ने जिन जानवरों पर कुर्बानी की छूट दी है उन्ही जानवरों की कुर्बानी करें। वहीं दुनिया में अमन चैन व लोगों की मगफिरत के लिए दुआ की गई।उसके बाद लोग एक दूसरे से गले मिलते हुए मुबारकबाद देते दिखाई दिये। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक मौके पर तैनात रहे। ईदगाह के सेक्रेटरी फहीम अहमद पप्पू ने लोगों को कमेटी की तरफ से मुबारकबाद पेश की। उसके बाद फिर कुर्बानियों का दौर शुरू हुआ। लोगों ने अपने अपने घरों में बकरों की कुर्बानी दी। साथ ही कस्बे के यतीमखाना व मदरसा इस्लामिया में बड़े जानवरों की क़ुर्बानी की गयी।