युवती के पेट से निकल साढ़े सात किलो का ट्यूमर, डॉक्टर हिना कौसर के अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला।बलरामपुर जिले के डॉक्टर हिना कौसर के एचटीएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें एक 17 साल की युवती के पेट से करीब साढ़े सात किलो का ट्यूमर एचटीएम अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके निकला है। मरीज की अगर मानें तो मरिज पेट दर्द से पीड़ित थी। और इसका इलाज गोंडा के कई अस्पतालों में और लखनऊ के कई अस्पतालों में कराया गया। जहां पर जांच में ट्यूमर की जानकारी होने के बाद भी किसी डॉक्टर का सही इलाज नहीं हो पाया। जिससे मरिज और उसका परिवार काफी परेशान और हताश हो गया । ऐसे में मरीज के गांव के एक व्यक्ति ने मरीज को एचटीएम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (डॉक्टर हिना कौसर) के अस्पताल में इलाज करने की सलाह दी और खुद लेकर आया। इसके बाद कुशल डॉक्टरों की टीम ने पहले मरीज का जांच कराया और जांच करने के बाद में उसका सफल ऑपरेशन किया। इसके बाद करीब साढ़े सात किलो का ट्यूमर मरीज के पेट से आपरेशन करके निकला गया। और मरीज को स्वस्थ करने के लिए दवाई इलाज किया गया। मरिज अब पूरी तरीके से स्वस्थ है और उसके स्वास्थ्य में दिन-ब-दिन रिकवरी हो रही है। ऐसी स्थिति में अगर हम बात करें तो जहां लोग लखनऊ गोंडा की बात करते हैं इलाज के लिए, वही ऐसे मरीज भी है जो लखनऊ और गोंडा इलाज करने के बाद में उतरौला आकर ठीक हो रहे हैं। मरीज और मरीज के परिजनों ने डॉक्टर हिना कौसर का धन्यवाद देते हुए, यह बताया कि हम और हमारा परिवार पूरी तरीके से हताश हो गया था । पूरे परिवार में मातम जैसा माहौल था। लेकिन जब डॉक्टर हिना कौसर के अस्पताल में आने के बाद में डॉक्टर हिना कौसर ने हमें ढांढस बंधाया, और जांच, दवा, शुरू कराया । तब हमें लगा कि शायद यहां हमको बेहतर इलाज मिल जाएगा। और अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके साढ़े सात किलो का ट्यूमर निकाला । जिससे अब हमारा परिवार हमारा मरिज पूरी तरीके से सुरक्षित है स्वस्थ है।