पुलिस टीम ने साइकिल चोरी को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उसके कब्जे से चोरी की गयी 05 साइकिल बरामद
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बृजनंद सिंह, थाना कोतवाली देहात, बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.07.25 को वादी रमेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी पयागपुर थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई कि दिनांक 25.06.25 को वह लाइब्रेरी के सामने साइकिल खडी करके पढने चला गया था, पढाई करने के बाद जब वह बाहर आया तो उसकी साइकिल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी थी ।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-238/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना के क्रम में अभियुक्त वेद प्रकाश पुत्र भूरे निवासी निकट बस स्टैण्ड ललिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर का नाम प्रकाश में आया।आज दिनांक 04.07.25 को उप निरीक्षक अनुज कुमार यादव मय हमराही हेड़ कांस्टेबल अखिलेश चौधरी , कास्टेबल अग्निवेश चौहान ,कास्टेबल संजय कुमार तथा कांस्टेबल अभय मौर्य द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर राप्ती नदी पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गया माल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को थाना स्थानीय पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।