Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने किया शातिर चोरो के गैंग के दो चोर गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल, 08 अदद मोबाइल फोन व चोरी के जेवरात बरामद

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर जनपद में हुई चोरियों की घटनाओं के अनावरण हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपर बृजनन्दन राय के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 4/5.07.2025 की रात्रि प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर संजय कुमार दूवे मय हमराह द्वारा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन चेकिंग के दौरान बिलोहा तिराहे पर मुखविर खास द्वारा सूचना मिली कि धंधरा गांव से मध्य नगर की ओर 02 संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से आ रहे हैं इस सूचना पर ग्राम चमरबोझिया कर्बला के पास पहुंचकर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम केशव राम यादव पुत्र सुखराज यादव निवासी ग्राम धंधरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर,श्यामू यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम मनकौरा काशीराम थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर हाल पता मोहल्ला कृष्णानगर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र बताया गया संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी के कागजात मांगने पर नही दिखा सके वाहन/व्यक्ति की तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल की डिग्गी से 08 अदद् चोरी की मोबाइल तथा पकड़े गए व्यक्ति की जेब से पीली धातु का लाकेट बरामद हुआ गहनता से पूंछताछ की गई तो बताया गया कि यह मोटरसाइकिल, बरामद सभी मोबाइल व पीली धातु का जेवरात चोरी के है। जिसके संबंध में थाना तुलसीपुर पर मु0अ0सं0 143/2025 धारा 317(2), 318(4), 336(3), 340(2) BNS पंजीकृत किया गया । पकड़े गए व्यक्तियों से गहन पूंछताछ की गई तो बताया कि गैंड़हवा नकटी नाला के पास 01 और चोरी की मोटर साइकिल छिपा रखी है अभियुक्तों की निशानदेही पर मोटर साइकिल होण्डा साइन सीबी भी बरामद कर लिया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/2025 धारा 317(2),317(4), 318(4), 336(3), 340(2) BNS पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त केशव राम यादव पुत्र सुखराज यादव निवासी ग्राम धंधरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर,श्यामू यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम मनकौरा काशीराम थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर हाल पता मोहल्ला कृष्णानगर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो के अलावा हमारा एक और साथी भी है जिसका नाम रामू उर्फ राजेश कश्यप पुत्र मनोज कश्यप निवासी काशी राम कालोनी ब्लाक नं0 28 नौगढ़ थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता मोहल्ला कृष्णानगर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र है हम तीनों साथ मिलकर घूम-घूम कर रेकी करते हैं और मौका देखकर मोटर साइकिल और मोबाइल चुरा लेते हैं सूनसान और बंद घरों में भी चोरी कर लेते हैं, हम लोग चोरी के मामलों में कई बार जेल भी जा चुके हैं। जो मोटर साइकिल हम लोगो के पास से मिली है उसको हम तीनो लोगो ने मिलकर लगभग ढाई महीना पहले मेमोरियल अस्पताल से चोरी किया था और दूसरी मोटरसाइकिल को हम लोगों ने दिनांक 24.06.2025 को बढ़नी बाजार से चोरी किया था चोरी किए हुए मोटरसाइकिलों का असली नंबर फेंक देते है और नंबर बदलकर दूसरी नंबर प्लेट लगा लेते हैं, हम तीनो लोगों ने ही मिलकर दिनांक 27/28/.06.2025 की रात्रि में बिलोहा तिराहे पर ही एक महिला जो अपने घर के बाहर सो रही थी उसके सिरहाने से VIVO मोबाइल फोन तथा उसके गले में पहने हुये लाकेट तथा उसके कान का टप्स चुरा लिया था तथा एक मोबाइल OPPO को हम तीनो ने आज से लगभग 2 माह पहले शीतलापुर तुलसीपुर स्थित एक नाई की दूकान से चुराया था। इसके अलावा हम लोगो के पास से जो मोबाइले मिली है उनको हम लोगो ने अलग अलग जगहों से चोरी किया है स्थान व समय हम लोगो को याद नही आ रहा है । हम लोग भारत में मोबाइल व अन्य सामानो की चोरी करके अपने साथी रामू के माध्यम से नेपाल में अलीगढ़वा बार्डर के अन्दर ले जाकर ठीक-ठाक दामों पर बेच देते है, जो पैसा मिलता है उसे हम तीनों आपस में बांट लेते है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.