रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,फैली सनसनी
1 min read
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा -जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि शव नवाबगंज-मनकापुर रेलवे ट्रैक के पास शिव बबूल के पेड़ से लटका हुआ मिला है। शनिवार दोपहर 12 बजे स्थानीय लोगों ने किशुनदास पुर रेलवे क्रासिंग के पास यह शव देखा। शव पुल के पास घनी झाड़ियों में स्थित पेड़ से लटक रहा था। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी और उसमें कीड़े लग चुके थे। स्थानीय लोगों और रेलवे मेमो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वजीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। थानाध्यक्ष अभय सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष है और शव करीब पांच दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।