बारिश न होने से कृषक हुआ मायूस , धान की फसल को हो सकता है नुकसान
1 min readरिपोर्ट- कृष्ण गोपाल सोनी
जैदपुर, बाराबंकी । लगातार कई महीनो से बारिश न होने से खरीफ की अधिकांश फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है। कृषि विभाग का कहना है कि यदि अगले हफ्ते बारिश न हुई तो धान की फसल पर असर दिखाई देने लगेगा जिसको लेकर किसान अभी से मायूस होने लगा है ।
जनपद भर में देखा जाय तो खरीफ में धान की फसल प्रमुखता से बोई जाती है। बारिश कम होने की वजह से धान के रकबे में पहले से ही गिरावट देखी गई है। किसानों ने धान की फसल की बुआई ज्यादा की है, लेकिन पिछले 2 महीनों से बारिश एक दम थम सी गई है जिसकी वजह से धान की फसल तो किसान सिंचाई कर जैसे तैसे दुरुस्त करने में लगे हुए, लेकिन तेज धूप के चलते फसल पूरी तौर से चौपट होती दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर सूखे की स्थिति को देखते हुए जनपद में नहरों में तो विगत दो माह से लगातार पानी चल रहा है, लेकिन रजबहा अभी भी सूखे पड़े हुए हैं जिसके चलते लोग धान की फसल में ट्यूबवेल से पानी लगाने के लिए मजबूर हैं।
यदि एक सप्ताह के अंदर बारिश न हुई तो धान की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।