मानक विहीन तरीके से परोसा जा रहा है मिड डे मिल उड़ाई जा रही धज्जियां
1 min readरिपोर्ट-शैलेंद्र सिंह पटेल
बाराबंकी। मामला तहसील नवाबगंज ब्लॉक बंकी शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अतरौरा का है जहां पर मानक विहीन तरीके से विद्यालय के स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को मिड डे मिल परोसा जा रहा है मासूम विद्यार्थियों को दी जाने वाली मिड डे मिल योजना की जमकर लूट मचाई जा रही है.
सरकारी विद्यालयों में मिड डे मिल के तहत दी जा रही खाद्य सामग्री महज दिखावा बनकर रह गई है. बच्चों के मुंह का निवाला छीना जा रहा है. विद्यालय परिसर में कई जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है और कई जगह तो बिना टोटी के पानी बहता साफ नजर आ रहा है और सरकारी नल की दशा बहुत ही जर्जर है जिसमें ना तो पानी निकलता है बिना हैंडल के न लगे हुए हैं और तो और विद्यालय परिसर के शौचालय की सफाई नहीं होती है जिससे कभी भी बच्चों में बीमारिया बनने का खतरा बराबर बना रहता है और मजबूरन बच्चों को उसी गंदे शौचालय में जाना पड़ता है उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री इन विद्यालयों पर विशेष ध्यान दें ताकि बच्चों के सुंदर भविष्य की कामना की जा सके अन्यथा गरीब असहाय बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबा रहेगा l