रुपईडीहा पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट =शैलेन्द्र सिंह पटेल
रूपईडीहा, बहराइच । रुपईडीहा पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के पंजीकृत मुकदमे में वांछित 2 अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल किया है । रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह,अश्वनी पाण्डेय हेड कांस्टेबल विजय शंकर सिंह,कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह,ज्ञानेन्द्र कुमार के द्वारा मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित अभियुक्त आल्हा उर्फ अजय कुमार यादव पुत्र पदारथ यादव उर्फ पद्दन यादव निवासी बेलभरिया दाखिला कल्याणपुर थाना रुपईडीहा जिला बहराइच व ननके वर्मा उर्फ ननकऊ पुत्र इन्द्रास वर्मा निवासी बेलभरिया दाखिला कल्याणपुर थाना रुपईडीहा जिला बहराइच को सूचना के आधार पर कटरा मोड जमोग बाजार से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।