उतरौला में जल्द ही अतिरिक्त न्यायालय की स्थापना की जायेगी-जिला जज
1 min readरिपोर्ट= नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) उतरौला में जल्द ही अतिरिक्त न्यायालय की स्थापना की जाएगी। इसके स्थापना की प्रक्रिया न्याय विभाग में अन्तिम चरण में है। इसके साथ ही नवंसृजित थाना श्रीदत्तगंज व गैडास बुजुर्ग के अपराधिक मुकदमों के स्थानांतरण का आदेश निरस्त कर दिया गया है। इसकी जानकारी जिला जज लल्लू सिंह ने गुरुवार को उतरौला के दौरे पर कहीं। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद में उतरौला में अतिरिक्त न्यायालय की स्थापना की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही थी। इस प्रक्रिया में अतिरिक्त न्यायालय की स्थापना की प्रक्रिया अन्तिम दौर में होने पर इसकी स्थापना जल्द कर दी जाएगी। अतिरिक्त न्यायालय की स्थापना से मुकदमे के निस्तारण में तेजी आएगी। इसके साथ विगत दिनों नवसृजित थाना श्रीदत्तगंज व गैडास बुजुर्ग के अपराधिक मुकदमों के बलरामपुर मुख्यालय पर स्थानांतरित करने के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। अब वहां के अपराधिक मुकदमों की सुनवाई उतरौला में होगी।