आकाश से बरसते बादलों और शुभचिंतकों की शुभकामनाओं की बरसात के बीच UPSC चयनित युवाओं का अभिनन्दन
1 min readकड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्पों से सफलता कदम चूमती है : चयनित युवा
महिला प्रबोधिनी में हुआ शानदार-जानदार बौद्धिक कार्यक्रम
रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
मिर्जापुर। यूपीएससी की प्रतियोगी परीक्षा में IAS चयनित अखिलेश झा एवं IPS आदित्य वर्मा को छात्र-छात्राओं के साथ गुफ्तगूं कराने के लिए एक संगोष्ठी आयोजित की गई ताकि इस तरह की परीक्षा की तैयारी कर रहे अन्य युवाओं का मार्गदर्शन हो सके। यह संगोष्ठी महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन द्वारा शनिवार, 20 अगस्त को फाउंडेशन परिसर में आयोजित की गई। इसमें उपस्थित दोनों युवाओं ने सन्देश दिया कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से कोई कार्य असंभव नहीं है।
संगोष्ठी में अखिलेश झा के पिता अवधेश झा, जो राजकीय डिग्री कॉलेज, प्रयागराज में प्रिंसिपल हैं, और आदित्य वर्मा की मां श्रीमती नीलम वर्मा, जो मिर्जापुर के ASP संजय वर्मा की पत्नी है, की भी शानदार और जानदार उपस्थिति इसलिए मानी गई क्योंकि दोनों का उद्बोधन अत्यंत बौद्धिक, प्रेरणादायी तथा उत्साह की चिंगारी को प्रज्वलित करने वाला था।
गोष्ठी में सर्वप्रथम श्रीमती नीलम वर्मा ने जैसे ही उद्बोधन के लिए माइक थामा तो कार्यक्रम स्थल के बाहर झमाझम फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए पानी बरसने लगा तो अंदर उत्साह बढ़ाने की बरसात शब्दों से होने लगी। ओपेनिंग वक्ता श्रीमती नीलम वर्मा ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम और उसका नेतृत्व करने वाले नेताओं के योगदान से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उनके उद्बोधन से उत्साहित लोग, जिसमें बच्चे भी थे, अमर शहीदों का जयकार करने लगे।
इस पृष्ठभूमि को अवधेश झा ने आगे बढ़ाया और अनेक बोधकथाओं के जरिए जोश-खरोश के बादलों की गड़गड़ाहट कर दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र ने चयनित युवकों को उत्तरीय और सम्मानपत्र प्रदान किया। शुभकामना देने वालों में हाईकोर्ट की एडवोकेट श्रीमती मोहिनी झा, श्रीमती मीनू मिश्र, सलिल पांडेय आदि भी थे।
प्रारंभ में आयोजक विभूति मिश्र ने सबका स्वागत किया, जबकि उनकी पत्नी श्रीमती नन्दिनी मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सन्चालन श्रीमती कमला पाल ने किया। IAS चयनित अखिलेश झा की सगी मौसी नन्दिनी मिश्र हैं जबकि IPS चयनित आदित्य वर्मा यहां के ASP संजय वर्मा के पुत्र हैं।