कस्बे में निकली भगवान कृष्ण डोल यात्रा लगे जय श्री राम के नार
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ बाराबंकी
बाराबंकी– कस्बा रामनगर में भगवान कृष्ण की डोल यात्रा का जुलूस बड़े ही भव्य ढंग से निकला काफी मात्रा में भक्तजन डोल यात्रा में सम्मिलित हुए कस्बा रामनगर से ही नहीं आसपास के गांव के लोग भी इस यात्रा में सम्मिलित दिखाई पड़े कृष्ण की डोल यात्रा राम जानकी मंदिर धर्मशाला से प्रारंभ होकर कस्बे के कई मोहल्लों की गलियों में गुजरती हुई पक्का तालाब हनुमान मंदिर और फिर अमर सदन पहुंची ।जहा से पुनः डोल यात्रा कस्बा बाजार से होती हुई रामजानकी मंदिर धर्मशाला पहुंची और डोल यात्रा का समापन हो गया।डोल यात्रा में डीजे पर युवक भव्य डांस करते रहे और जय श्री राम का नारा भी लगाते रहे ।भगवान कृष्ण की डोल यात्रा के समय घर घर भगवान कृष्ण की पूजा हुई भक्तो ने फल फूल चढ़ाए । लोगो में काफी उत्साह भरा था।डोल यात्रा का थाना कार्यालय पर भी जाने की परंपरा है डोल थाना भी पहुंचा जहा पर पूजा अर्चना हुई।इस डोल यात्रा में कस्बे के संभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए और नजर बनाए रखी वही भरी सुरक्षा बल तैनात रहा वही ग्राम अमोली कीरतपुर में जन्माष्टमी के आखरी दिन पर श्री कृष्ण भगवान के डोल को पूरी पंचायत में घुमाया गया लोगों ने पूजा अर्चना की प्रसाद वितरण किया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।