लिफ्ट के बहाने लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार ,तीन कारे व मोबाइल फोन बरामद
1 min readरििपोर्ट ब्यूरो चीफ
बाराबंकी –थाना रामनगर व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है कब्जे से लूट के 4मोबाइल फोन, दो तमंचा चार जिन्दा कारतूस व लूट की घटना में प्रयुक्त तीन कारे भी बरामद की गई है।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 1 सितंबर को स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण सूरज पाठक पुत्र वीरेन्द्र पाठक निवासी मोहान थाना परसपुर जनपद गोण्डा व दीपक सिंह पुत्र भगवान बक्श सिंह निवासी तिलमहा बैसनपुरवा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा व गोलू सिंह उर्फ शिवम सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासी पूरे भान थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को लहड़रा मोड़ थाना रामनगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे लूट के चार मोबाइल फोन, दो अवैध तमंचा 12 बोर चार अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व लूट की घटना में प्रयुक्त तीन अदद वाहन-इंडिगो सं0 यूपी 32डीवी 1686, डिजायर कार यूपी 32 केक्यू 7070 व डिजायर यूपी 43 एएस 6168 बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-590-591/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो चार पहिया वाहनों के माध्यम से रास्ते में यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने बैठा लेते है और बैठे यात्री से सामान, नकदी व मोबाइल फोन लूट लेते थे। अभियुक्तगण द्वारा जनपद बाराबंकी व आसपास के जनपदों में घटनाएं कारित की जाती थी।