सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत
1 min readरिपोर्ट =ब्यूरो चीफ बाराबंकी
– बाराबंकी। थाना मसौली क्षेत्र में मानसिक विछिप्त महिला को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना मसौली के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ बहराइच हाइवे पर बिरौली चौराहे के पास सड़क किनारे जा रही मानसिक विछिप्त महिला उम्र 40 वर्ष को बहराइच से लखनऊ जा रही सफेद रंग की तेज रफ्तार एक अज्ञात कार रौंदते हुए मौके से फरार हो गई।जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घंटों तक शिनाख्त की। लेकिन मृतक महिला की कोई पहचान न हो सकी। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।