पिता के हत्यारे बेटा प्रवीण कुमार व दो अन्य साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – विनोद कुमार तिवारी
गोंडा। एक पखवारा पहले कौड़िया के कस्बा घुचुवापुर मे जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ककरहवा गांव निवासी सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक राम सेवक तिवारी का अपहरण कर हत्या किये जाने के मामले मे पुलिस ने घटना के वादी उनके छोटे पुत्र प्रवीण तिवारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण कर दिया। गत् 15 अगस्त को कौड़िया के कस्बा घुचुवापुर मे कपड़े की दुकान कर रहे सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक राम सेवक तिवारी का अपहरण कर 11 लाख फिरौती की मांग की गई थी। घटना की प्राथमिकी उनके पुत्र प्रवीण ने कौड़िया थाने में कराई थी। गुमशुदगी के दो दिन बाद उनका शव खरगूपुर के फरेंदा शुक्ल गांव से बह रही सरयू नहर मे उतराता हुआ पाया गया था। गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने शव की शिनाख्त परिवारजन से करवाई और शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने निरीक्षण कर परिवार से जानकारी हासिल करते हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की बात कही थी। अन्त्य परीक्षण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय, थानाध्यक्ष मदनलाल गौतम व एसओजी (स्पेशल ओप्रेशन ग्रुप) की टीम लगातार जांच कर रही थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष मदन लाल गौतम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया मृतक के बेटे ने रुपयों के लालच में आकर कस्बा घुचुवापुर निवासी अपने साथी रामकृपाल पाठक बड़कऊ 34 पुत्र रामफेरे पाठक के साथ मिलकर अपने पिता राम सेवक तिवारी की हत्या कर दी। किसी को हत्या का शक न हो इसलिए शव को ईंट से भरी बोरी मे भरकर चादर से ढक कर मोटर साइकिल पर लादकर बोरी को आर्यनगर मे नहर पुल से फेंक दिया। थानाध्यक्ष मदनलाल ने कहा कि आरोपितो को जब इस बात की जानकारी हुई कि पुलिस को घटना के सम्बन्ध जानकारी हो गई है। तो वह अपने घर से भागने की फिराक मे थे। रविवार को मुखबिर की सूचना पर रनियापुर ककरहवा मोड़ पर सहजनवा गांव के पास आरोपितों को वरिष्ठ उपनिरीक्षक विद्यासागर पाण्डेय, पुलिस चौकी आर्यनगर के प्रभारी मानेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षी संतोष कुमार शर्मा, गजानन पाठक व आरक्षी दीपक कुमार ने गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये आरोपित रामकृपाल पाठक के पास से हत्या के बदले दिये गये दस हजार रुपयों में से 4600 रुपये, लाश छिपाने के लिए प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, चादर व प्रवीण तिवारी के पास से 400 रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किये गये सभी आरोपितों को न्यायालय रवाना कर दिया गया है।