कोटेदार की मनमानी से नाराज लाभार्थियों ने तहसील दिवस में दिया प्रार्थना पत्र
1 min readरिपोर्ट – ललित चतुर्वेदी
बाराबंकी – तहसील दिवस में ग्राम पंचायत दतौली के कोटेदार कमलेश कुमार गुप्ता की मनमानी से नाराज लाभार्थियों ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि कोटेदार अपनी मनमानी से गल्ला बाँटता है।अंगूठा लगवाकर पूरा गल्ला नही देता है, और जब कोई कुछ कहता है तो कहता कि चाहे जहां जाओ हम अपनी मर्जी से काम करेंगे ,हम किसी से डरते नही हैं।चावल,गेंहू तो कभी कभार थोड़ा बहुत दे देता है लेकिन तेल चना,नमक और चीनी कभी तो देता ही नही है। कोटेदार दबंग किस्म का व्यक्ति है,राशन वितरक में इसका इतिहास दागदार रहा है।कोटा गांव से करीब 2 से 2.5 किमी है ,एकदिन राशन गांव में बांट देता है फिर बाद में तिलोकपुर दौड़ाता रहता है, लेकिन जल्दी गल्ला नही देता है। इसमें केतकी पत्नी कुँवारे,सीतापति पत्नी संजय,गीता देवी पत्नी विजय कुमार, लक्ष्मी देवी पत्नी गोविंद के साथ लगभग डेढ़ दर्ज से अधिक लाभार्थी मौजूद रहे।