ग्राम सभा की सरकारी भूमि खाली कराने की शिकायत करना व्यक्ति को पड़ा महंगा
1 min readरिपोर्ट=ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील एवं कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगवा कला निवासी पेशकार पाण्डेय ने कोतवाली में तहरीर दिया है।
शिकायत कर्ता पेशकार पाण्डेय ने दी गई तहरीर में कहा है कि खलिहान व चकमार्ग की सरकारी भूमि को गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसे खाली करवाने के लिये हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे और भूमि को खाली करने को कहने लगे। उसी दौरान अवैध कब्जेदार ने उसके ऊपर हमला करके उसकी जमकर पिटाई कर दी। हल्ला गुहार पर गांव के लोग पहुंचे और बचाये तब उसकी जान बची। पीड़ित ने अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पेशकार पाण्डेय ने बताया कि उसने तीन बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर चकमार्ग व खलिहान की सरकारी भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने की मांग की, लेकिन लेखपाल हर बार फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निक्षेपित कर देते थे। बुधवार व गुरुवार को समाचार प्रकाशित होने के बाद हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे और कब्जेदारों को भूमि खाली करने का हिदायत देकर चल दिए। इस संबंध में तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा से सम्पर्क कर वार्ता करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका। वहीं प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है,लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर सुसंगत कार्यवाही की जायेगी।