जनपदीय साइबर सेल की सतर्कता से धोखाधड़ी कर के खाते से निकाले गये रूपये को वापस कराये गये
1 min readशत्रुघ्न प्रजापति
फरेंदा। अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षण में तथा नोडल साइबर अधिकारी जनपद महराजगंज के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र तथा थाना प्रभारी फरेंदा संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना फरेंदा जनपद महराजगंज में आवेदक गोपेश शुक्ला निवासी तहसील चौराहा थाना फरेंदा जनपद मह राजगंज ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया कि उनके खाते से 94489 की धनराशि की अवैध निकासी यूपी आईपॉड के माध्यम से की गई जिस पर प्रभारी हेल्पडेस्क थाना फरेंदा उप निरीक्षक रामकिशुन यादव के नेतृत्व में साइबर हेल्पडेस्क के कांस्टेबल राजेश मिश्रा व साइबर टीम द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी की पूरी धनराशि प्रार्थी को वापस करवाई गई।साइबर सेल टीम में उ0नि0 रामकिशुन यादव थाना फरेन्दा,हे0का0 प्रफुल्ल पटेल साइबर सेल,का0 सत्येन्द्र मल्ल साइबर सेल,का0 विश्वजीत पाण्डेय साइबर सेल,का0 राजेश मिश्रा थाना फरेन्दा,का0 लालबहादुर यादव आदि साइबर सेल की टीम रही।