विद्युत समाधान योजना के तहत जेई अशीष कुमार ने आज तीसरे दिन भी उपभोगताओं की सुनी समस्या
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
जरवल, बहराइच। जरवल पावर हाउस में चल रहे विद्युत समाधान योजना के तहत जे ई अशीष कुमार ने आज तीसरे दिन भी उपभोगताओं की शिकायत सुनी व अधिकतम उपभोगताओं की शिकायत को निस्तारित किया। जरवल विद्युत पावर हाउस के जेई अशीष कुमार ने कहा जो भी उपभोक्ताओं का जिनका भी बिल गलत आ रहा है या कोई भी समस्या है जिससे उपभोगता अपना बिल समय से जमा नही कर पा रहा है ऐसे उपभोगता 19 सितम्बर से पहले अपना बिल विद्युत समाधान सप्तह के अन्तर्गत सही करा लें जिससे ओ अपना विद्युत बिल समय से जमा कर सके ताकि विद्युत बिछछेदन की कार्यवही से बचे।