महानवमी के उपलक्ष्य मे हवन पूजन के उपरांत कन्या पूजन कर कन्या भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ
1 min readसंवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर /बलरामपुर।
शारदीय नवरात्री के पावन अवसर पर जहाँ हर तरफ माँ का गुण गान जगह जगह पंडालो, मंदिरो एवं घरों मे किया जा रहा है वही देवी का रूप कही जाने वाली छोटी छोटी कन्याओ का पूजन करके कन्या भोज कराया गया
जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्ला नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार मे स्थिति श्री सिेद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण मे महानवमी के उपलक्ष्य मे हवन पूजन का कार्यक्रम मंदिर के अध्यक्ष बाबूराम गुप्ता के नेतृत्व मे संपन्न हुआ जिसमे यजमान पंकज गुप्ता सह धर्मपत्नी एवं यजमान प्रदीप गुप्ता सह धर्मपत्नी के साथ पुरोहित बड़े महाराज जी उपस्थिति रहे हवन पूजन के उपरांत कन्या पूजन कर के छोटी छोटी माँ दुर्गा के रूप मे मंदिर प्रांगण मे मौजूद कन्याओ को भोजन कराया गया जिसमे मंदिर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता, रिंकू, शुभम,माधुरी,प्रीती, अमन, दिलीप,शालू, राजू,आदि भक्त गण मंदिर परिसर मे उपस्थिति रहे
जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्ला नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार मे स्थिति श्री सिेद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण मे महानवमी के उपलक्ष्य मे हवन पूजन का कार्यक्रम मंदिर के अध्यक्ष बाबूराम गुप्ता के नेतृत्व मे संपन्न हुआ जिसमे यजमान पंकज गुप्ता सह धर्मपत्नी एवं यजमान प्रदीप गुप्ता सह धर्मपत्नी के साथ पुरोहित बड़े महाराज जी उपस्थिति रहे हवन पूजन के उपरांत कन्या पूजन कर के छोटी छोटी माँ दुर्गा के रूप मे मंदिर प्रांगण मे मौजूद कन्याओ को भोजन कराया गया जिसमे मंदिर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता, रिंकू, शुभम,माधुरी,प्रीती, अमन, दिलीप,शालू, राजू,आदि भक्त गण मंदिर परिसर मे उपस्थिति रहे