पूर्व मंत्री एवं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कर्नलगंज में हुआ भव्य स्वागत
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा कर्नलगंज के सकरौरा चौराहे पर मंगलवार की शाम प्रदेश के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद पप्पू की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। श्री मौर्य जनपद श्रावस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजेश मिश्रा, हाजी रमजान, मौलाना इसलाम, कफील खान, कैसर ठेकेदार, सभासद परवेज आलम, सभासद मोहम्मद इरफान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।