Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस SI के बैंक ऑफिसर पुत्र की डेंगू से मृत्यु : लोग स्तब्ध और मर्माहत

1 min read

रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल

मिर्जापुर। डेंगू कोरोना की तरह अति घातक होता जा रहा है। डेंगू की चपेट में आकर पुलिस विभाग के दरोगा के बैंक आफिसर बेटे की हृदयविदारक मृत्यु हो शनिवार, 8/10 को हो गई।
यहां पुलिस लाइन के रेडियो सर्विस अनुभाग में तैनात विनोद चंद शुक्ल के 30 वर्षीय पुत्र रिशु चार दिन पहले बीमार हुए। उन्हें नगर के मिशन कम्पाउंड स्थित एक डॉक्टर के यहाँ इलाज के लिए भर्ती किया गया। इलाज के बाद भी सुधार न होने पर जेल के पास स्थित एक हॉस्पिटल में ले जाया गया। यहां के बाद जंगीरोड नटवा स्थित हास्पिटल में भी ले जाया गया। जहां उन्हें हेरिटेज, वाराणसी के लिए कहा गया। वाराणसी ले जाते वक्त रिशु की मृत्यु हो गई।
रिशु भदोही जनपद के औराई में स्थित यूनियन बैंक में PO के पद पर कार्यरत थे जबकि बड़े भाई मिर्जापुर के यूनियन बैंक के मुख्य ब्रांच में मैनेजर हैं। रिशु के बहन की शादी PNB से सेवानिवृत्त हुए मदन तिवारी के पुत्र से हुई है। इस घटना से न सिर्फ बैंकिंग जगत बल्कि पूरे जनपद के लोग स्तब्ध हो गए। रिशु का प्लेटलेट्स तो 95 हजार तक पहुंच गया था लेकिन फीवर 106 डिग्री पहुंच गया। नगर के सभी मुख्य डॉक्टरों की देखरेख के बावजूद रिशु कालकवलित हो गए। रिशु का विवाह दो साल पहले ही हुआ था।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.