डीएम साहब परसपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में टेंडर के नाम पर व्यक्तिगत खाते पर होता है भुगतान
1 min readरिपोर्ट – अशहद आरिफ
गोण्डा। नियम, कानून, कायदे को दरकिनार कर विकासखण्ड परसपुर के पंचायत सचिवों द्वारा अपने-अपने ग्राम पंचायतों में टेण्डर व निविदा के नाम वित्तीय वर्ष 2021-22 में चुनिंदे लोगों के व्यक्तिगत नाम व बैंक खाते पर लाखों रुपए की धनराशि भुगतान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी कार्य आपूर्ति एवं प्रचार प्रसार हेतु निविदा/टेंडर सिर्फ रजिस्टर्ड फर्म से प्रकाशन कराकर उसी के ही बैंक खाते में ही भुगतान किया जा सकता है। जबकि ग्राम पंचायत सुभागपुर के सचिव द्वारा वाउचर न0 4THSFC/2021-22/P/4 दिनाँक को 15/07/2021 को कमल किशोर सिंह के नाम 8401 रुपये भुगतान किया गया व ग्राम पंचायत सुभागपुर द्वारा ही दिनाँक 15/07/21 को वाउचर नंबर XVFC/2021-22/P/3 पर कमल किशोर सिंह के नाम 8401 रुपये का भुगतान किया गया। ग्राम पंचायत सरैया चौबे में दिनाँक 14/10/2021 को वाउचर नंबर 5THSFC/2021-22/P/6 पर 8401 रुपए का भुगतान सचिव के द्वारा व्यक्तिगत खाते पर किया गया व ग्राम पंचायत सालपुर पाठक विकासखंड परसपुर दिनाँक 26/09/21 को वाउचर नंबर 5THSFC/2021-22/P/3 पर 8401 रुपए का भुगतान व्यक्तिगत खाते पर किया गया। ग्राम पंचायत सालपुर धौताल में दिनाँक 27/08/2021 को वाउचर नंबर XVSFC/2021-22/P/1 पर 8401 रुपये का भुगतान सचिव के द्वारा व्यक्तिगत खाते पर करने के बाद पुनः ग्राम पंचायत सालपुर धौताल में दिनाँक 24/09/21 के वाउचर नंबर 4THSFC/2021-22/P/4 पर 8401 रुपये का भुगतान कमल किशोर सिंह के व्यक्तिगत खाते पर सचिव द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत सकरौर में दिनाँक 11/09/2021 को वाउचर नंबर 4THSFC/2021-22/P/10 पर 8401 रुपये का भुगतान कमल किशोर सिंह के व्यक्तिगत खाते पर सचिव के द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत राजापुर में दिनाँक 29/09/21 को वाउचर नंबर XVFC/2021-22/P/1 पर 8401 रुपये का भुगतान व्यक्तिगत खाते पर सचिव के द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत प्योली के दिनाँक 29/08/21 के वाउचर नंबर XVFC/2021-22/P/5 पर कमल किशोर सिंह के नाम 8401 रुपए भुगतान किया गया।ग्राम पंचायत सकरौर में दिनाँक 11/09/2021 के वाउचर नंबर 4THSFC/2021-22/P/11 पर 3000/तीन हजार रुपये जितेंद्र कुमार शुक्ला के व्यक्तिगत खाते पर भुगतान किया गया व ग्राम पंचायत पूरे लली में दिनाँक 11.12.2021 को बाउचर नम्बर 4thsfc 2021-22/p/24 पर जितेंद्र कुमार शुक्ला के नाम 3000 रुपए भुगतान किया गया जो ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड है। चर्चा है कि यदि समस्त ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में सचिवों द्वारा किए गए निविदा/टेण्डर की भुगतानों की जांच निष्पक्ष रूप से कराई जाय तो भारी अनियमितता सामने आ सकती है।इस संबन्ध में खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने निष्पक्षता पूर्वक कहा कि निविदा/टेण्डर आदि का भुगतान सिर्फ रजि. फर्मों पर ही किया जा सकता है यदि किसी व्यक्ति विशेष के खाते पर किया गया है तो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।