थाना हरैया पुलिस टीम ने 52 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – सुहेल खान
हरैया/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना हरैया अखिलेश कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व मे शासन द्वारा मादक पदार्थ/ अबैध शराब की रोकाथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार मय हमराह कांस्टेबल सुरेश चन्द्र तिवारी, कांस्टेबल मिथलेश गौड़ द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर नौगजा चौराहे से टेंगनवार गाव की तरफ जाने वाली सड़क के पास पर दबिश देकर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 2 प्लास्टिक बोरी में 104 पाऊच सफेद पन्नी में 500- 500 ML कुल 52 लीटर अवैध कच्ची शराब नजायज शराब बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 189/22, 190/22, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यावाही किया गया।