Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

डी एम के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने राशन वितरण की दुकानों का किया निरीक्षण

1 min read

( रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल )

बाराबंकी। जिलाधिकारी के निर्देश पर राशन वितरण, उचित दर विक्रेताओं की आधारभूत संरचना,राशन की दुकानों की आर्थिक व्यवहार्यता,शिकायत निवारण तन्त्र एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे अग्रेतर सुधारों की सम्भावनाओं की टोह लेनें हेतु प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया ।अपरजिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा आलापुर अनवार अहमद,कुरौली दिनेश कुमार तथा नवाबगंज नगरपालिका परिषद मे इन्दु प्रकाश निगम अजय गुप्ता एवं राकेश कुमार अवस्थी की दुकानों पर जाकर जांच की गयी ।जांच मे एक तरफ उपरोक्त निर्दिष्ट बिन्दुओ के अतिरिक्त कार्डधारकों से वितरण,मूल्य एवं मात्रा के विषय मे जानकारी प्राप्त की गयी तो दूसरी तरफ उचित दर विक्रेताओं से उनकी कठिनाईयों को विषय में भी जानकारी प्राप्त की गयी ।निरीक्षण के दरम्यान ‘एक राष्ट्र- एक राशन’ का ई- पॉस मशीन में क्रियान्वयन को भी परखा गया तथा उसमे सुधार की सम्भावनाओं की भी तलाश की गयी । पोषण की दृष्टि से महत्वपूर्ण , वितरण हेतु प्रस्तावित फोर्टिफाईड चावल भंडारण के सम्बन्ध मे कोटेदारों को सम्यक प्रशिक्षण देनें हेतु मौके पर उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया ।इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी डॉ० राकेश कुमार तिवारी एवं पूर्ति निरीक्षक सदर श्रीमती गरिमा वर्मा एवं श्री इमरान मंजूर अपरजिलाधिकारी के साथ उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.