अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग ,सारा सामान जलकर हुआ राख
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग से दो बकरियों की झुलस कर मौत हो गई, जबकि छह की हालत गंभीर बनी हुई है। घर में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। अग्निकांड की घटना उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बनगवा नई बस्ती में शनिवार देर रात हुई है।रात को ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे। मुमताज शहादत के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगी। मुमताज ने किसी तरह पत्नी व अपने बच्चों को घर से बाहर निकाला। बकरियां घर में ही बंधी रह गई। आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में आधा घंटा का समय लगा। तब तक दो बकरियां झुलस कर मर चुकी थी। छह बकरियां मरणासन्न हालत में है। घर में रखा अनाज, नकदी, कपड़ा व बिस्तर आग की भेंट चढ़ गया। मुमताज के पास रहने का ठौर नहीं बचा है। लेखपाल बृजेश ने बताया कि क्षति का आकलन कर लिया गया है। रिपोर्ट उतरौला एसडीएम को दी जाएगी।