117 ली0 नेपाली शराब के साथ 02 नफऱ अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में आज दिनांक 04.12.2022 को थाना पचपेड़वा पुलिस उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, कास्टेबल विजय शंकर यादव, कास्टेबल राहुल सिंह, कास्टेबल अर्जुन पासवान, कास्टेबल गोविन्द दूबे की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के साथ कर्बला पुल के पास गन्ना के खेत से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के पास से 13 गत्तो मे कुल 300 मिली0 x 390 शीशी = कुल 117 ली0 नेपाली शराब बरामद होने पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।