करंट लगने से मिस्त्री की मौत
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
औरैया। शहर के मोहल्ला बनरसी दास दास में एक मकान में काम कर रहा राज मिस्त्री एलटी लाइन की चपेट में आ गया। लोगों ने जब देखा तो उसे एम्बुलेंस से आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना और रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए थे।
कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी 30 वर्षीय प्रमोद पुत्र स्व.मूलचन्द राज मिस्त्री का काम करता था। औरैया के बनरसीदास मोहल्ले में एक मकान की दुसरी मंजिल में काम कर रहा था। काम करने के बाद वह नीचे आ गया। इस दौरान वह ऊपर कुछ सामान लेने चला गया जिस पर वह वहां एलटी लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह छत ओर गिर पड़ा। आवाज सुनकर घर के अन्य लोग ऊपर पहुंचे और तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना परिजनों को भी दी गई। जिस पर परिजन भी रोते बिलखते आ गए थे। मामले में अभी मृतक पक्ष ने कोई तहरीर पुलिस कार्रवाई के लिए नहीं दी है।